Jai Santoshi Maa अभिनेत्री बेला बोस (Bela Bose)का 79 साल की उम्र में निधन हो गया

Actress Bela Bose Died

Actress Bela Bose Died

ओम शांति 🙏 ! बहुत ही दुखद खबर है जय संतोषी मां की फिल्म एक्ट्रेस बेला बोस का अभी कुछ देर पहले ही निधन हो चुका है और उन्होंने अपनी आखिरी सांस कुछ देर पहले ही ली ।

परिचय :

नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे और खुश होंगे तो दोस्तों आज मैं आपको एक बहुत ही दुखद खबर के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि फेमस एक्ट्रेस बेला बोस का निधन हो गया है ।

Famous actress Bela bose :

Actress Bela Bose Died
Actress Bela Bose Died

जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सत्य है कि अब हमारे बीच फेमस लीजेंडरी एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस नहीं रही । और बेला बोस के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है । और बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है । बात कर फेमस एक्ट्रेस बेला बोस की तो बेला बोस ने अपनी एक्टिंग के एक लंबी पारी खेली है और उन्होंने 1950 से 1980 के दशक तक 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में काम किया है।

बेला बोस की एक्टिंग और क्लासिकल डांस इन से उनके चाहने वाले उन पर बहुत ज्यादा फिदा थे और उनकी यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले बहुत दुखी हुए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी ।

इसे भी पढ़े : नाइट सूट में सारा अली खान का नो-मेकअप लुक , फैंस ने पूछा – किसका इंतजार है ?

Bela Bose Biography :

बेला बोस एक लीजेंडरी एक्ट्रेस थी और क्लासिकल डांसर । उनका जन्म कोलकाता में हुआ था और इन्होंने अपने फिल्म जगत के करियर में 1950 से लेकर 1980 के दशक तक 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मो मे एक्ट किया है । बेला बोस का जन्म एक कोलकाता के संपूर्ण परिवार में हुआ था और इनके पिता कपड़ा के व्यापारी थे और उनकी मां हाउसवाइफ थी । बेला बोस ने अपने कुछ फिल्म करियर में अपने ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया था जिसमें “जय संतोषी मां ” , ” जीने की राह ‌” , ” शिकार ” है । बेला को उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाने जाते थी । बेला बोस ने मणिपुरी क्लासिकल डांस में महारत भी हासिल कर रखी है और बेला बोस एक मल्टी टैलेंटेड लेडीस थी ।

बेला बोस के लिए 2 मिनट की मौन और विनम्र श्रद्धांजलि !

इसे भी पढ़े : Nora fatehi की बोल्डनेस ने किया बेहोश !

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो लाइक करिएगा और शेयर करिएगा । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *