सरकार ने किया BSNL को लेकर बड़ा ऐलान। सस्ते होंगे अब रिचार्ज प्लान?

00abbott1-mediumSquareAt3X

जी हाँ, दोस्तों। सरकार ने BSNL को लेके बहुत ही बड़ा ऐलान किया है। लगता है पीएम मोदी ने की ये बहुत बड़े ऐलान, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सस्ते हो सकते हैं आपका रिचार्ज प्लान चलिए जानते हैं आर्टिकल में की आखिर क्या ऐलान हुआ है और क्या आपको इससे फायदा होगा या नुकसान होंगे?

सरकार ने मंजूरी दी है ₹1.6 करोड़ रीवाइवल पैकेज की।

जी हाँ, दोस्तों, आपने सही सुना। हाल ही में कैबिनेट मिनिस्टर की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल को मंजूरी दी है। इतना ही नहीं पीएम और बाकी कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) वाले लोगो ने बहुत ही बड़ा फैसला किया है, जिसमें भारत संचार नगर लिमिटेड इसको बीएसएनएल के नाम से भी आप जानते हैं।

Image Credit: MSN

उसको उन्होंने रिवाइवल पैकेज के लिए 1.64,00,000 करोड़ रुपए की Revival पैकेज की मंजूरी दी है। यानी अब बीएसए को जल्द ही 4जी मिलेगा और 5जी की सुविधा भी आपको जल्द ही मिलने वाली है। सरकार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है की, हम चाहते हैं कि BSNL काफी अच्छी कंपनी बने और जियो और एयरटेल जैसे प्राइवेट टेलीकॉम प्लेयर को एक अच्छा टक्कर दे।

आपको मिलेगा जबरदस्त फायदा।

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या आपको इस डील से या इस रीवाइवल पैकेज से आपको फायदे मिलेंगे या नहीं? तो बेशक आप को फायदे मिलने वाले हैं क्योंकि अगर बेशक कोई रीवाइवल पैकेज मिला है तो अलटिमेटली आपके बेनिफिट के लिए ही सरकार ने ऐसे मंजूरी दी है जिसमें बीएसएनएल का कहना है की वो 5.61 किलोमीटर की ऑप्टिकल फाइबर को पूरा बिछाएंगे।

Image Credit: MSN

जिसमें 23,000 करोड़ रुपये उन्होंने बॉन्ड जारी की है और MTNL को 2 साल के लिए 17,000 ₹500,00,00,000 के बॉन्ड जारी भी कर दी है। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया है कि बीएसएल के लिए जल्द ही 1,64,156, करोड़ों का रीवाइवल पैकेज के मंजूरी देता के साथ उसको 4जी रेडी और 5जी रेडी भी करने की मंजूरी दे दी है।

अगले साल तक 5जी लॉन्च हो सकता है पूरे इंडिया में।

जिंस हिसाब से बीएसएल की ग्रोथ हो रही है और उनको रिवाइज़ पैकेज मिल चुका है। वैसे हम आशा लगा सकते हैं कि अगले साल के End तक आपका 5जी BSNL की तरफ से देखने को मिल जायेगा और आपको तो पता ही होगा की हमारे मोदी सरकार कितना ज्यादा फोकस्ड हैं। 5जी को लेकर। तो काफी सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले साल के एंड तक 5जी लॉन्च हो जाएगा और आपको एक किफायती दाम पर भी देखने को मिल जाएगा।

Image Credit: MSN

तो दोस्तों बस आज के आर्टिकल के लिए इतनाही उम्मीद है आपको कुछ सीखने को मिला होगा और अगर आपको भी BSNL के बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करे फिर मिलते हैं। अगले आर्टिकल में धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *