OTT: फिर से 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप की यादे होगी ताज़ा, क्युकी बन रही है वेब सीरीज

क्रिकेट के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. अब क्रिकेट प्रेमी साल 2007 में जीते गए टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा कर सकेंगे। बता दें कि उस टी20 वर्ल्ड कप पर वेब सीरीज बनने जा रही है।

हालांकि अभी इसका नाम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेब सीरीज का एक तिहाई हिस्सा शूट हो चुका है और इसे एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है.

यह वेब सीरीज डॉक्यूमेंट्री बेस्ड होगी। दर्शकों के लिए ये वेब सीरीज खास हो सकती है, क्योंकि ये पहला टी20 वर्ल्ड कप था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2007 की वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?

Again the memories of 2007 T20 World Cup will be fresh
Image Credit : Google

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह वेब सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है और आने वाले दिनों में इसे लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. यह वेब सीरीज़ टी20 वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमेगी। वेब सीरीज में रियल फुटेज का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2007 की वेब सीरीज कौन बना रहा है?

यूके बेस्ड फर्म वन वन सिक्स नेटवर्क इस वेब सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप पर बेस्ड बना रही है। यह कंपनी गौरव बहिरवानी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेब सीरीज को आनंद कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

वहीं, इस वेब सीरीज को ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वाले सौरभ एम पांडे ने लिखा है। वेब सीरीज में कई बड़े सितारे भारतीय खिलाड़ियों की भूमिका में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संभावना है कि यह वेब सीरीज अगले साल रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *