Boss Shocking : आखिर कौन है वह दो लोग जिन्हें सलमान के शो Bigg Boss 16 से सलमान खान बाहर करेगे
सलमान खान का मशहूर शो बिग बॉस 16 कलर्स टीवी पर 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था। और अब तक उन्होंने अपने शो से मान्या सिंह को ही शो से बाहर किया था। लेकिन अब खबर आ रही है| कि सलमान खान इस हफ्ते अपने घर यानि बिग बॉस 16 शो से 2 कंटेस्टेंट को बाहर कर देंगे।
क्योंकि यह सलमान खान का शो है। थोड़ी सी भी गलती पर वह कोई बड़ा स्टार क्यों न हो। वह उनकी भी नहीं सुनते। हाल ही में गुरुवार के एपिसोड में शिव ठाकरे पर हाथ उठाने पर अर्चना गौतम को घर से बाहर निकाल दिया गया था|
लेकिन अब खबर है कि वीकेंड के वार में सलमान खान, अर्चना को वापस ले आएंगे और शिव की को भी समझायेगे| वह शिव की गलती को सबके सामने लाएंगे. और उसको फटकार भी लगायेगे|
आखिर कौन है वह दो लोग जिन्हें सलमान के शो Bigg Boss 16 से सलमान खान बाहर करेगे
आप लोग बहुत लाचार होंगे। आखिर कौन हैं वो दो लोग? जिन्हें सलमान खान शो से हटा देंगे। इस खबर का ऐलान खुद सलमान खान ने नहीं किया है। बल्कि ये खबर बिग बॉस शो से जुड़े अपडेट देने वाले पेज आई एम खबरी से ली गई है. जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते 2 लोग बाहर होने वाले हैं.
और जो इस बार बाहर होने वाले हैं उनके नाम सुंबुल तौकीर खान और गोरी नागोरी हैं. अब देखना यह है कि यह खबर सच है या गलत। इस खबर से फैंस चौंक जाएंगे क्योंकि सुंबुल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, हालांकि वह शो में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं. कई बार सलमान खान उन्हें जानकारी भी दे चुके हैं।
दोनों को बाहर निकाले जाने की खबर से फैंस का क्या रहा रिएक्शन
दोनों के बाहर होने की खबरों से उनके फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग कमेंट कर रहे हैं। कि 2 लोगों को एक साथ नहीं जाना चाहिए। तो वहां कोई कह रहा है कि सुंबुल को जाना चाहिए,
क्योंकि वह शो के लायक नहीं है। वह किसी से उलझती नहीं है। तो वहीं गोरी के लिए फैंस कमेंट कर रहे हैं कि गोरी को शो से इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि वह साजिद खान की चमचागिरी नहीं कर रही हैं.
सुम्बुल को इतना समझाने के बाद भी नहीं मानी बात
इस खेल में सुंबुल को कई बार समझाया गया है। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बता दें कि सुंबुल के गेम नहीं खेलने के बाद उनके पिता भी शो में आए और केवल टीना दत्ता और शालीन भनोट के पीछे भागे। उसने सुंबुल को बहुत समझाया था।
वहीं घर के अंदर भी कई कंटेस्टेंट्स ने सुंबुल से कहा कि उन्हें अपना गेम खेलना है. लेकिन सुंबुल को कुछ समझ नहीं आया। फिर वीकेंड का वार में सलमान ने उन्हें ढेर सारी जानकारियां दीं और उन्हें इस बात का अहसास कराया कि वह शो में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही हैं. हालांकि इतने लोगों को समझाने के बाद भी सुंबुल को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अभी भी सबके पीछे खड़ी है.
इस वजह से उन्हें कई बार घरवालों ने नॉमिनेट किया है तो देखते हैं कि वह इस हफ्ते अभी बाहर हैं या नहीं। या ये खबर महज अफवाह है। हालांकि इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है। कि असल में इन दोनों कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया जाएगा।