70 साल की महिला बनी एडल्ट स्टार, लोग हुए हैरान !
ब्रिटेन की एक महिला ने स्टार्ट किया एडल्ट फिल्म में काम । लोग सुन इस बात को हो रहे हैं अचंभित । कई ने तो कह दी यह बात ।
परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे और खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने 70 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर लिया है ।
70 साल की महिला बनी एडल्ट स्टार :
जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना है ऐसा ही एक न्यूज़ काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ब्रिटेन के वृद्ध महिला जो कि 70 साल की है वह अब एडल्ट स्टार बन गई है । उन्होंने अपने मनमर्जी से एडल्ट इंडस्ट्री को ज्वाइन किया है और वह अब एक एडल्ट स्टार बन गई है । देखा जाए तो यह खबर काफी है अचंभित होने वाला है लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है ।
देखा जाए अगर इस महिला की तो यह एक 70 साल की वृद्ध महिला है और इस वृद्ध महिला को पेंशन भी मिलती है लेकिन वह फिर भी एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने के लिए आई और यह सभी को काफी सोचने पर मजबूर कर रहा है ।
इसे भी पढ़े : Janhvi Kapoor Look: जाह्नवी कपूर ने बिखेरे साड़ी में जलवे, आप देखते रह जायेंगे…
70 years woman Adult star :
70 साल की एक महिला ने एडल्ट इंडस्ट्री में अपना काम शुरू किया है और यह सभी को काफी ज्यादा चौका रहा है । जबकि महिला को सरकार की ओर से पेंशन भी मिल रहा है फिर भी वह इस एडल्ट इंडस्ट्री को ज्वाइन की ।
इस महिला का नाम सियोभान बर्ट है और यह ब्रिटेन में रहती है और पहले यह फूल बेचने का काम करते थी ।
इसे भी पढ़े : तारक मेहता का उल्टा चस्मा के जेठा लाल को मिली जान से मरने की धमकी…
इस 70 साल की महिला Siobhan burt को ‘ कैरोलीन ‘ नाम दिया गया है । कुछ लोग इस महिला के काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं और उन्हें कह रहे हैं कि आप अपने दिल से काफी ज्यादा जवान है और लगता नहीं है कि आप इतने उम्र की हैं ।
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे लाइक करेंगे और शेयर करेंगे और कमेंट करना ना भूलें । तब तक के लिए धन्यवाद फिर मिलते हैं अगले खबर के साथ ।