Sonu Sood Meets Amarjeet Jaikar: बिहारी वायरल बाय पहुंचा मुंबई , सुपरस्टार एक्टर सोनू सूद ने किया स्वागत !

वायरल बिहारी ब्वॉय अमरजीत जाकर ने आपने एक गाने के दम पर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से बादल हो रहे हैं और अब वह सोनू सूद के शरण में पहुंच गए हैं।

परिचय :

नमस्कार दोस्तों‌ ! मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे और खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं एक ऐसे लड़के की बात करने जा रहा हूं जिन्होंने अपने एक गाने से जमीन से आसमान तक का सफर कर लिया है ।

Viral Bihari boy:

जी हां दोस्तों बिहार के एक ऐसे लाल ने अपने एक कला के दम पर पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और यह अपनी एक गाने पर काफी तेजी से चर्चा में आ गए हैं । वायरल बिहारी ब्वॉय ने रैंडमली‌ ब्रश करते करते हैं एक गाना सोशल मीडिया पर गा कर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते वह काफी तेजी से वायरल होने लगा और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में चला गया ।

जब यह वीडियो पूरी सोशल मीडिया देखी और बड़े से बड़े सुपरस्टार एक्टर एक्ट्रेस ने देखिए तो इस लड़के की गाने को सभी ने बहुत सराहा और बड़े-बड़े कलाकार नहीं से शाबाशी भी दी और इसी बीच लोगों के मसीहा माने जाने वाले एक्टर सोनू सूद ने इन्हें कांटेक्ट भी किया ।

इसे भी पढ़े : कृती सनोन ने पहने अजीबो गरीब कपड़े, जिसे देखकर आप खुद को रोक नहीं पायेंगे…

Viral Amarjeet jakar :

अपने कला के दम पर आज एक बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले अमरजीत जाकर अब काफी ज्यादा फेमस हो गए हैं और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेनिंग में है । ऐसे में मसीहा कहे जाने वाले सुपरस्टार एक्टर सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया और उन्हें अपने एक फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया ।

बात करें अगर अमरजीत जाकर की निजी जीवन की तो उन्होंने अपने जीवन बहुत ही ज्यादा कष्ट सहे हैं और अमरजीत इतने गरीब परिवार से थे कि उनके पास खाना पकाने के लिए गैस चूल्हा तक नहीं था फिर उन्होंने एक्सो में जीते पैसे से गैस चूल्हा खरीदा । अमरजीत जाकर जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे मुंबई जाने के लिए तो उन्हें काफी ज्यादा उनके फैंस मिल गए और उनसे बातचीत की । अमरजीत मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले सोनू सूद के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की और उन्हें अपना गुरु माना और कहां कि ” अगर मेरी पहचान किसी के वजह से है तो वह है सोनू सूद सर ” ।

गर्लफ्रेंड है सफलता का श्रेय :

अमरजीत जाकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ही है उसका सबसे ज्यादा श्रेय क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड है उससे हारमोनियम गिटार खरीद कर दिया और गाना गाने को कहा । इसलिए अमरजीत जाकर उन्हें अपना इंस्पिरेशन मानते हैं ।

इसे भी पढ़े : निक्की तंबोली की गॉर्जियस लूक, कर देगी आपको देखने पे मजबूर…

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो लाइक और शेयर करना ना भूले और कमेंट करके हमें जरूर बताएं कैसा लगा आपको यह आर्टिकल । तब तक के लिए धन्यवाद फिर मिलते हैं एक ताजा तरीन खबर के साथ !

1 thought on “Sonu Sood Meets Amarjeet Jaikar: बिहारी वायरल बाय पहुंचा मुंबई , सुपरस्टार एक्टर सोनू सूद ने किया स्वागत !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *