Video वायरल: होली खेलते हुए एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए पवन सिंह, कैमरे के सामने लुटाया प्यार
पवन सिंह ने Holi खेलने के बहाने एक्ट्रेस संग खूब किया रोमांस ! OMG 🔥 ! पवन सिंह का एक होली का गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं ।
परिचय :
नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ हो और खुश होंगे तो दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे भोजपुरिया कलाकार के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने अपनी एक होली के गाने में बहुत सारा व्यूज कलेक्ट कर लिया है ।
Pawan singh holi song :
जी हां दोस्तों हमेशा सुर्खियों में रहने वाले और सुर्खियां बटोरने वाले पावर स्टार पवन सिंह का एक होली का गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें उन्हें एक एक्ट्रेस संग रोमांस करते देखा जा रहा है जो कि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।
पावर स्टार पवन सिंह बैक टू बैक होली के गाने रिलीज कर रहे हैं और उनका होली का गीत काफी तेजी से ट्रेनिंग हो रहा है और सोशल मीडिया पर सभी जगह छाया हुआ है । उनका एक गाना हाल ही में जो रिलीज हुआ है ” रंग ठोपे ठोप ” उसमें एक करोड़ व्यूज भी लगभग होने वाले हैं और यूट्यूब पर वह ट्रेंडिंग कर रहा है ।
इस होली के ट्रेंडिंग गाने में पावर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ वह रोमांस कर रहे हैं और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है ।
इसे भी पढ़े : निरहुआ को छोड़ किसी और के साथ रंगरसीआ मना रही अम्रापाली
Pawan singh रंग ठोपे ठोप holi song :
जी हां दोस्तों भोजपुरी इंडस्ट्री में अभी से ही होली का शुमार चढ़ चुका है और सभी कलाकारों ने तो अपनी होली सॉन्ग भी रिलीज करनी शुरू कर दी है जिसमें पावर स्टार पवन सिंह का गाना काफी तेजी से ट्रेंडिंग पर चल रहा है और करीब 1 करोड़ व्यूज होने ही वाला है ।
भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी कलाकार अब होली पर्व के जश्न में शुमार हो गए हैं और एक दूसरे के साथ जमकर होली खेल रहे हैं ।
Pawan singh trending holi song
बात करें हम पवन सिंह की यह होली रंग ठोपे ठोप गाने के बारे में तो यह काफी तेजी से यूट्यूब पर वायरल और ट्रेनिंग पर चल रहा है और इसके करीब एक करोड़ यूज होने वाले ही हैं । इस गाने में पावर स्टार पवन सिंह के साथ में एक्ट्रेस श्वेता म्हारा है । दोनों की यह जोड़ी काफी ज्यादा लोगों में पसंद की जा रही है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा हॉट लग रहे हैं । इस गाने को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर तैयार किया है । इसमें श्वेता महारा ने न सिर्फ अपने डांस बल्कि उनके ग्लैमरस स्टाइल ने भी लोगों का मन मोहा है । इस अभिनेत्री का हर एक्सप्रेशन देखने लायक है और इसमें उनके साथ पवन सिंह रंग लगाने से ज्यादा क्लोज आकर रोमांस करते नजर आते हैं जिससे यह लोग को और भी ज्यादा पसंद आ रही है ।
पावर स्टार पवन सिंह का यह सॉन्ग Wave Music कंपनी की ओर से वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ था और 5 दिन के अंदर ही इस पर 96 लाख यूजर्स आ चुके हैं और अब ये म्यूजिक वीडियो 1 करोड़ व्यूज के बहुत करीब है ।
इसे भी पढ़े : भोले बाबा की बड़ी भक्त हैं Sara Ali Khan, माथे पर चंदन-गले में चुन्नी पहन शिव भक्ति में दिखीं लीन
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप प्लीज इसे लाइक करिएगा और शेयर कर देंगे और कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि कैसा लगा आपको है आर्टिकल । तब तक के लिए धन्यवाद !
2 thoughts on “Video वायरल: होली खेलते हुए एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए पवन सिंह, कैमरे के सामने लुटाया प्यार”