CTET के एग्जाम सेंटर हो गए हैं फुल, जानिये फिर हमें करना क्या चाहिए?

दोस्तों, अगर आपने सीट में ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपका स्वागत है या पोस्ट आपके लिए है। आप लोगों का यहां पर लगभग आज 10 से 15 दिन हो गया है। ओवराल कहने का मतलब है। लगभग 17 अट्ठारह दिन हो चुका है क्योंकि 31 तारीख से आप कहां लाइन आवेदन चल रहा था। वही पर बात करें, इसका लास्ट डेट लगभग 24 तारीख बताया जा रहा है।

क्या सेंटर की सीटें बढ़ाई जाएंगी ?

वहीं पर हम बात करें। क्या सेंटर की सीटें बढ़ाई जाएंगी, मैं बात कर लेता हूं, कहां कहां की सेंटर पर गई है। सब कुछ इंफॉर्मेशन मैं डिटेल में देने वाला हूं तो आप लास्ट तक बने रहिएगा।

Image Credit:Google

रिकॉर्ड टूट गए। इस बार फार्म भरने की और सीटों को लेकर क्या कहा जा रहा है। जी हां जी Test में आवेदन को लेकर बहुत बड़ी खबर निकल के सामने आया है मैं बात करूं- झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और यहां पर सीटें फुल हो चुकी है। कहीं पर भी आपको एक भी सीट खाली नहीं मिलेगा।

स्पष्ट रूप से यह बताया गया था। इस बार एक नियम लगाया जा रहा है। पहले आओ पहले पाओ, कहने का मतलब है। जितना जल्दी आप आवेदन भरी का उतना ही जल्दी एग्जाम सेंटर में सीट मिलेंगी। लेकिन कहीं ना कहीं गलत हो रही है। मैं आपको बता दूं। आपको 25 दिन का मौका दिया था कि फार्म सबमिट करना है

CBSE वाले लोगों ने की बड़ी गलती?

यह नियम लगाके सी बी एस सी वालों ने बहुत बड़ी गलती की है। यहां पर छात्रों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है क्योंकि बहुत ऐसे अभ्यर्थी थे। ऐसा नियम लगाने की वजह से बहुत अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनको कहीं पर भी सेंटर नहीं मिला। जी हां दोस्तों मैं आपको बता दूं जिनको कहीं पर भी सेंटर नहीं मिला है। जिला की तो बात छोड़िए अगल-बगल के राज्य भी भर गए हैं। अभी डेट भी है। यहां पर भी है आपको मैं बता दूं परीक्षा तिथि का डेट अभी तक जो फार्म भरा है, उसका डेट 25 तक है। वहीं पे मैं आपको बता दूँ कि इस बार लगभग 1,00,00,000 लोगों ने आवेदन भरा है। और सर्विस एग्जाम सेंटर की कैपेसिटी है 10,000 से 15,000 लोगों की तो आप ही बताइए आखिर सीटें कहाँ से मिलेंगी? आपको आपने आयोग को जीमेल करना होगा ताकि वो लोग इसमें कुछ कठिन एक्शन ले और हमारे लिए कुछ उपाय ढूंढे।

Image Credit:Google

आपको मैं बता दूँ कि इस बार करीब बीएड और डीएलएड जो भी एग्जाम दे चूके हैं वो लोग भी इस वजह से हिट में अप्लाइ कर सकते हैं। तो अगर आप भी दे चूके हैं तो आप आवेदन कर दीजिए और इसकी वजह से आप एग्ज़ैम की सीटें बढ़ा रहे हैं। इस वजह से फार्म का रिकॉर्ड इस बार टूट जाएगा तो मैं बता दूं कहीं पर भी सेंटर खाली नहीं है।

दोस्तों, अगर आप किसी भी राज्य से है और अगर आपके यहाँ एग्ज़ैम सेंटर खाली हैं तो नीचे कमेंट करे। अगर खाली नहीं है तो भी कमेंट करें ताकि हमे पता चले की आपके राज्य का क्या हाल है। फिर मिलते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है या फिर आपको कुछ इन्फॉर्मेशन प्राप्त हुआ तो उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया। फिर मिलते हैं अगले आर्टिकल लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *