Arun Govil And Dipika Chikhlia : रामायण के राम और सीता फिर आएंगे एक साथ नजर ।
फेमस एक्टर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं । दोनों ही एक फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं ।
परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे और खुश होंगे । तो दोस्तों आज मैं आपको दो ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि काफी ज्यादा महान है और उन्हें एक बार फिर साथ में फिल्म में देखा जाएगा ।
Arun Govil And Dipika Chikhlia :
जी हां दोस्तों , एक जमाने के महान सुपर स्टार कलाकार अरुण गोविल एक बार फिर से फिल्म में नजर आने वाले हैं और उनका साथ दे रहे महान अभिनेत्री दीपिका चिखलिया । बात करें अगर इन दोनों की तो यह दोनों रामायण के सबसे सुपर हिट कलाकार हैं । और हम सब इन्हें भगवान के रूप में ही देखे हैं । लेकिन इस बार दोनों को एक नए रूप में देखने के लिए हम सब काफी ज्यादा उत्सुक हैं ।
रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया एक बहुत ही बड़ी शख्सियत है जिन्होंने अपनी कला से सभी को इंस्पायर किया है । इनकी काला और रामायण के रोल ने हम सबको इन्हें भगवान मानने पर कोशिश किया है ।
Arun and Dipika of Ramayan in new film :
रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का रोल करने वाले अरुण गोविल और माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला इतने फेमस हुए कि लोग इन्हें भगवान ही मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं । और आज इस रामानंद सागर की रामायण की 34 साल भी हो गए हैं लेकिन लोग अभी भी इससे काफी प्यार से देखते हैं और लाइक करते हैं ।
अब यह जोड़ी हमें फिर से दिखाई देने वाली है । दोनों का नई प्रोजेक्ट कल मढ़ दीप में शुरू हुई , जहां एक गांव का एक बड़ा सेठ बनाया गया है और इस फिल्म का नाम नोटिस है ।निर्माता आदित्य प्रताप सिंह रघुवंशी का मानना है कि यह फिल्म नोटिस रामायण की आधुनिक व्याख्या है । यह फिल्म एक कमजोर आदमी की कहानी है जो सच्चाई के लिए लड़ता है और भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ उसकी जीत है ।
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे लाइक शेयर और कमेंट जरुर करेंगे । तब तक के लिए धन्यवाद !